सुधी पाठकों ! वेद-सार में संस्कृत में लिखे मंत्र वेदों और वेदों पर आधारित पुस्तकों से लिए गए हैं .फिर भी ट्रांस लिट्रेसन के कारण छोटी मोटी त्रुटि संभव है . वेद मन्त्रों के अर्थ संस्कृत के बड़े बड़े विद्वानों द्वारा किये गए अर्थ का ही अंग्रेजीकरण है . हिंदी की कविता मेरा अपना भाव है जो शब्दशः अनुवाद न होकर काव्यात्मक रूप से किया गया भावानुवाद है . इस लिए पाठक इस ब्लॉग को ज्ञान वर्धन का साधन मानकर ही आस्वादन करें . हार्दिक स्वागत और धन्यवाद .



Monday, August 30, 2010

शांति दर्शन - हमारी धरोहर

ओम् वो यजस्य प्रसाधनः तन्युः देवेषु आततः ।
तं आहुतं नशीमहि ।।
ओम् मनोन्वा हुवामहे नाराशंसेन सोमेन ।
पितृणां च मन्महि ।।
ऋग्वेद - १०/१९/२



We have set everything in order about our country, but if our enemies try to enter into our arrangements to disrupt our peace and programme of our country or the life of our citizens , we will destroy them, so that the country may prosper and progress systematically and the citizens build their character morally .


We have determination in our mind to proceed on the path of peace - appreciated, proposed and recommended by our people and the elders of our society. We are determined to carry our country to its true goal. Spiritually also, the youth of our country will follow the path recommended by our elders.



हम अमन चाहते हैं , हम चमन चाहते हैं
हम प्रेम-सुधा से पोषित , यह वतन चाहते हैं


यदि कोई हमारे घर में करने अशांति आएगा
वह अमन चैन का दुश्मन , अपने मुंह की खायेगा
कमजोर कोई न समझे , ना रहम चाहते हैं


है शांति हमारी पूँजी, हैं अमन हमारा दर्शन
आदेश बुजुर्गों का यह , दिखला देता है दर्पन
हम विश्व शांति करने का , हर जतन चाहते हैं
.

No comments:

Post a Comment