सुधी पाठकों ! वेद-सार में संस्कृत में लिखे मंत्र वेदों और वेदों पर आधारित पुस्तकों से लिए गए हैं .फिर भी ट्रांस लिट्रेसन के कारण छोटी मोटी त्रुटि संभव है . वेद मन्त्रों के अर्थ संस्कृत के बड़े बड़े विद्वानों द्वारा किये गए अर्थ का ही अंग्रेजीकरण है . हिंदी की कविता मेरा अपना भाव है जो शब्दशः अनुवाद न होकर काव्यात्मक रूप से किया गया भावानुवाद है . इस लिए पाठक इस ब्लॉग को ज्ञान वर्धन का साधन मानकर ही आस्वादन करें . हार्दिक स्वागत और धन्यवाद .



Friday, November 10, 2017

Best ever speech on Patriotism

1 comment:

  1. डा वागीश जी की बात से मै सहमत न्ही हू,सेना मे जो भी पद खाली है वो इसलिये नहीं की नवजवान सेना मे जाना नहीं चाहते ब्लकि इसलिये की चयन प्रक्रिया कठिन है।।प्र्तेयेक वर्ष लाखो नवजवान येस येस बी का साक्षत्कार देते है लेकिन उसमे दहाई के अंको मे चयन है,ऐसे मे देशप्रेम की भावना या आर्मी मे न जाना,पर प्रश्न खडा करना उचित नही है।।क़्या टीम भावना क्रिकेट मे नही होती,क़्या यह केवल हाकी,फूटबाल,मे ही ये भावना होती है,जहातक मेहनत की बात है वो उतनी ही क्रिकेट मे है जितनी अन्य्य खेल मे है।।

    ReplyDelete